ATM में महिला को लूटने के बाद हंसने लगा बदमाश, फिर लौटा दिए सारे पैसे….

चीन में एटीएम में एक महिला को लूटने और उसके बाद उसे पैसे लौटाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद कुछ लोग लुटेरे की तारीफ भी तारीफ रहे हैं।

ATM में महिला को लूटने के बाद हंसने लगा बदमाश,

दरअसल, ये मामला चीन के हेयुआन शहर का है। वायरल सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला आईसीबीसी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल रही होती है, जैसे ही एटीएम मशीन से नोट बाहर आते हैं, तभी वहां एक लुटेरा आ जाता है।

लुटेरा महिला से चाकू की नोंक पर उसके सारे पैसे छीन लेता है।

मी़डिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का सरनेम लाइ बताया जा रहा है। shanghai.ist की खबर के मुताबिक, महिला डरकर सभी 2500 युआन लुटेरे को दे देती है जो उसने एटीएम से निकाले थे।

हालांकि, लुटेरा यही नहीं रुकता, वह महिला से एटीएम मशीन में उसका बैंक बैलेंस दिखाने के लिए कहता है।

देश के इन मंदिरों में नहीं होती किसी भगवान की पूजा, जानें से पहले सौ बार सोच लें, प्रसाद में चढ़ता है खून…

लुटेरा एटीएम मशीन में देखता है कि महिला के बैंक खाते में पैसे ही नहीं बचे हैं।

यह देखकर लुटेरे का दिमाग कुछ देर के लिए चकरा जाता है और वह हंसते हुए उस महिला को लूटे हुए 2500 युआन वापस लौटा देता है।

स घटना का वीडियो CGTN ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है।

LIVE TV