ATM क्लोनिंग कर लूटपाट करने वाली गैंग का हुआ पर्दाफाश !

रिपोर्ट – शेषधर

कौशाम्बी : अंतर्राज्यीय एटीएम क्लोन मामले में सक्रिय गिरोह का कौशाम्बी की कड़ा धाम पुलिस और साइबर सेल टीम ने बड़ा खुलासा किया है |

पुलिस ने एटीएम क्लोन कर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के सरगना भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है | आरोपी के पास से पुलिस ने क्लोनिंग डिवाइस और कई एटीएम भी बरामद किये हैं |

एसपी प्रदीप गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर खुलासे की जानकारी दी | एसपी प्रदीप गुप्ता ने खुलासा करते हुए बताया कि आये दिन एटीएम से रुपया गायब होने के मामले आते हैं और उनका खुलासा भी किया जाने का प्रयास किया जाता है |

जिले की साइबर सेल टीम बहुत दिनों से इस मामले में लगी हुई थी | साइबर सेल और कड़ा धाम पुलिस ने बैंक खाता धारकों के एटीएम के डाटा चोरी कर एटीएम की क्लोनिंग कर रुपया पार करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है |

 

ATM काटकर चोरों ने लगायी सेंध, लाखों रुपये किये पार !

 

एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के रहने वाले सरगना को गिरफ्तार किया है | इसके और साथी हैं जिनकी तलाश की जा रही |

उन्होंने बताया कि यह लोग लोगों के एटीएम को लेकर स्वैप कर उसी नंबर के कार्ड का क्लोन कार्ड बना लेते थे और उससे रुपया निकाल लेते थे |

गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है | इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है | पकड़े गए भूपेंद्र ने बताया कि प्रतापगढ में 100 से अधिक लोग इस काम मे लगे हैं |

 

LIVE TV