ATM फ्रॉड करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, एक पर था 10 हज़ार का इनाम !

रिपोर्ट – राज सैनी

जौनपुर : जौनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है  |  इनामियां सहित तीन शातिर अभियुक्तों को असलहा, कारतूस और 22 एटीएम(ATM) कार्ड के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने सभी को  जेल भेज दिया है |

एसपी सिटी अनिल पांडेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि परगोनौली रेलवे क्रासिंग के पास कुछ बदमाश खड़े हैं | पुलिस ने चेकिंग के दौरान  सामने से आ रहीं  कार को रोका |

कार में सवार तीन लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से असलहा, कारतूस और 22 एटीएम कार्ड बरामद हुआ | आरोपियों में एक दस हजार का ईनामी अपराधी मसहूद उर्फ मसहूर भी शामिल था |

शादी का वादा कर चला 3 साल तक प्रेम-प्रसंग, अब पुलिस कर्मी मुकरा, युवती ने दर्ज करायी रिपोर्ट !  

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि तीनों का एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने और लूट करने वाले अपराधियों का संगठित गैंग है |

जो वाराणसी, गाजीपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, आजमगढ़, मऊ आदि जनपदों में लुकछिप कर घटना को अंजाम देते थे |

 

LIVE TV