ATM की खस्ता हालत
एजेंसी/बिहार : कहने को तो बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम का उपयोग करने के लिए प्रेरित करती है, लेकिन कभी यह देखने की कोशिश नहीं करती कि एटीएम के व्यवस्थाएं कितनी बदहाल है. नमूने के तौर पर बुधवार को शहर के कुछ एटीएम का दौरा किया तो लगभग सभी जगह हालत बदहाल पाए. कहीं एटीएम बंद मिले तो कहीं उसमें पैसा नदारद मिला, कुछ चालू एटीएम पर ग्राहकों की लम्बी कतार देखी गई.
सबसे अधिक व्यस्त जगह के एटीएम अव्यवस्थित होने से लोगों को परेशान होना पड रहा है.समाहरणालय और कालेज चौक एसबीआई के एटीएम कई दिनों से खराब पड़े हैं. लेकिन बैंक प्रबन्धन उदासीन है.कर्पूरी चौक का आईडीबीआई एटीएम 15 दिन से बंद है. शाखा साहुगढ़ में 4 किमी दूर है.वहीँ स्टेशन का एसबीआई पर पैसे नहीं है.
यात्री परेशान हैं.व्यापारी दीपक ने बताया अब एटीएम की आदत हो गई है. बैंक जाकर पैसे निकालना समय की बर्बादी है पर आज यह भी करना पड़ेगा. एडीबी स्थित एसबीआई के एटीएम पर लम्बी कतार लगी थी.बुजुर्ग अर्जुन साहू ने कहा धूप में लाइन में खड़ा हूँ, चाहता हूँ मुझे पहले पैसे निकालने दे. लोग नहीं माने. पता नही कब नम्बर आएगा.
इधर पश्चिमी बायपास स्थित बीओबी का एटीएम एक सप्ताह से बंद है.वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने कहा यह एटीएम बंद रहने से सब परेशान हैं. दूसरे की तलाश में दूर तक जाना पड़ता है. एसबीआई मेन ब्रांच के बंद एटीएम पर बदले जाने का नोटिस लगा है. स्थानीय व्यवसाई शशि कुमार ने बताया कि एक पखवाड़े से यह एटीएम बंद पड़ा है. दो मशीनें लगी है पर कभी एक बंद रहती है तो कभी दूसरी.दोनों मशीनें कभी चालू नहीं मिली.