एटलेटिको मेड्रिड के चोटिल कोस्टा, अभ्यास में नहीं हुए शामिल

मेड्रिड| स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने मंगलवार को कहा कि उसके खिलाड़ी डिएगो कोस्टा पैर में चोट के चलते टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले सके। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कोस्टा को एटलेटिको बिलबाओ के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में पैर में चोट लग गई थी।

एटलेटिको मेड्रिड के चोटिल कोस्टा, अभ्यास में नहीं हुए शामिल

मेड्रिड ने यह मैच 3-2 से जीता था। वह इससे पहले लेगनेस और डॉर्टमंड के खिलाफ खेले गए मैच में नहीं खेल पाए थे।

स्पेनिश क्लब ने टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, “कोस्टा को पैर में चोट लग गई है। अब वह वैकल्पिक ट्रेनिंग कार्यक्रम, चिकित्सा उपचार और फिजियोथेरेपी के निर्देशों का पालन करेंगे।”
भारत का चाइनामैन पहुंचा बच्चों के बीच, बताया जीत का मंत्र
एटलेटिको मेड्रिड में अभी कोस्टा के अलावा डिएगो गोडिन, उरुग्वे के जोस मारिया गिमेनेज, स्टीफन साविक और फ्रांस के लुकास हर्नाडेज चोटिल हैं।
दुष्कर्मी सिपाही को उम्रकैद, तीन साल पहले किया था नाबालिग से बलात्कार
एटलेटिको मेड्रिड को अपना अगला मुकाबला 24 नवंबर को बार्सिलोना के साथ खेलना है।

LIVE TV