जब बीजेपी फडणवीस को CM बनाने की बात कह रही थी तब चुप क्यों थे शिवसेना प्रमुख -राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे का गठबंधन तोड़ना सही नहीं था। उन्हें ढाई- ढाई साल के मुख्यमंत्री पद की बात को चुनाव के पहले ही जनता को बताना चाहिए था। बंद कमरे के बीच हुई बातचीत का हवाला देकर गठबंधन तोड़ना ठीक नहीं है। यह पूरी तरह से जनता के वोट का अपमान है।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह महाराष्ट्र में हो रही रैलियों के दौरान देवेंद्र फडणवीस को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे थे। तब उद्धव ठाकरे कहां थे, उस वक्त वह खामोश क्यों थे? उन्हें उसी समय बताना चाहिए था कि शिवसेना (Shivsena) और बीजेपी के बीच क्या फार्मूला तय हुआ है। चुनावी नतीजे आने के बाद इस तरह की बात करना जनता को बेवकूफ बनाने जैसा है।

अखिलेश यादव नहीं चाहते उनका परिवार एक होकर रहे -ओमप्रकाश राजभर

LIVE TV