अखिलेश यादव नहीं चाहते उनका परिवार एक होकर रहे -ओमप्रकाश राजभर

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के बाद सपा गठबंधन से अलग हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के बर्ताव पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार एक साथ नहीं रहे, इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव की पैदल यात्रा को नौटंकी बताय़ा है।

इस साल के शुरुआत में हुए यूपी विधानसभा चुनाव के बाद सपा गठबंधन से अलग हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के बर्ताव पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार एक साथ नहीं रहे, इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव की पैदल यात्रा को नौटंकी बताय़ा है। विधानसभा चुनावों के बाद समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ चुके राजभर इन दिनों अखिलेश यादव से खासे नाराज चल रहे हैं।

यादव परिवार के भीतर चल रही उठापटक पर टिप्पणी करते हुए राजभर ने कहा कि दरअसल अखिलेश यादव नहीं चाहते कि उनका परिवार एक होकर रहे. उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव ने बहुत कोशिश की कि परिवार एक हो जाए लेकिन अखिलेश उनके साथ रहना ही चाहते। प्रगतिशील पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव को अग्रणी पंक्ति के नेता बताते हुए उन्होंने कहा था कि अखिलेश को उनके लिए आगे कुर्सी देने की बात ना करनी चाहिए थी।

दरअसल सपा मुखिया अखिलेश यादव की चिट्ठी पिछले दिनों सामने आई थी। जहां उन्होंने अपने चाचा शिवपाल के लिए अगली पंक्ति में सीट की मांग रखी है। विधानसभा अध्यक्ष ने इसे तकनीकी कारण बताते हुए खारिज कर दिया था। इस चिट्ठी पर टिप्पणी करते हुए शिवपाल य़ादव ने कहा कि हमें जो सीट अलॉट की गई है, उसी पर बैठेंगे, यदि यह मांग करनी थी तो पहले की जानी चाहिए थी।

आज अखिलेश यादव की पैदल यात्रा पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा कि ये सब सिर्फ नौटंकी है, 5 साल सत्ता में रहे तो उन्हें लोगों का ख्याल नहीं आया, तब इनके विधायकों ने जनता को मार पीटने का काम किया। पहले खुद जमीनों पर कब्जा किया अब उन्हीं के लिए नौटंकी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा में 22 सितंबर को पूरा समय महिला सदस्यों को चर्चा के लिए समर्पित करने के फैसले की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यदि 22 सितंबर तक सदन चल जाए तो यही इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

लालू यादव के घर पहुंचे मनोज वाजपेयी, क्या हुआ जब लालू ने खुद को बताया असली हीरो

LIVE TV