Asia Cup 2022: अफगानिस्तान और बांग्लादेश की आज भिड़ंत, जाने किसका पलड़ा है भारी ?

Asia Cup 2022 के ग्रुप B के मुकाबले में अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम मैदान पर आमने-सामने होगी। अफगानिस्तान का पहला मुकाबला श्रीलंका से था, इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था।

एशिया कप के ओपनिंग मैच में श्रीलंका के खिलाफ जबर्दस्त जीत के साथ शुरुआत करने वाली अफगानिस्तान की टीम आज अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम से भिड़ेगी। पहले मैच में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के गेंदबाज फजलहक फारुखी ने 3 विकेट झटके और बल्लेबाजों ने भी 106 रनों के लक्ष्य को केवल 11वें ओवर में हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ से हजरतुल्लाह जजाई ने 37 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 40 रन की पारी खेली थी।दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम अपना पहला मैच खेलेगी। पिछले कुछ T20 मुकाबलों की बात करें तो बांग्लादेश के लिए यह चुनौती आसान नहीं होने वाली है। पिछले 13 मैचों में बांग्लादेश की टीम केवल 2 मैच ही जीतने में कामयाब हुई है।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का यह मैच कहां होगा?

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का यह मैच आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के इस मैच का टॉस शाम 7 बजे हो जाएगा और शाम 7.30 बजे शुरू होगा। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, इसके साथ ही इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते है।

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अडानी , पहली टॉप-3 अरबपतियों की लिस्ट में कोई एशियाई

LIVE TV