एएसआई सुधीर त्यागी के मर्डर केस का खुलासा, पुलिस को 50 हजार का इनाम

रिपोर्ट- दर्पण शर्मा

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पिछले माह 24 मई को हुई दिल्ली पुलिस के एएसआई के हाई प्रोफ़ाइल मर्डर के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने एएसआई सुधीर त्यागी के मर्डर में फरार चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किये गए है। मामले का खुलासा करने पर पुलिस टीम को 50 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है।

हत्या का खुलासा

बताया जा रहा है की आरोपियों ने लूट का विरोध करने पर दरोगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे जिसके बाद हापुड़ कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी।

यह भी पढ़े: समता समाज बनाने के लिए राजभर की सलाह, 6-6 महीनों के लिए बनाया जाए हर जाति का सीएम

आज पुलिस द्वारा तीन आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है दोनों आरोपियों गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस को हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है साथ ही आईजी की तरफ से गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार का इनाम दिया जा रहा है।

 

LIVE TV