बीपीओ के लिए विशिष्ट आपदा प्रतिक्रिया दल की जरूरत : एसोचैम

नई दिल्ली उद्योग मंडल एसोचैम ने शनिवार को कहा कि सरकार को खासतौर से बीपीओ क्षेत्र के लिए एक कम्प्यूटर आपदा प्रतिक्रिया दल का गठन करना चाहिए, ताकि उस क्षेत्र में साइबर हमले की जांच हो सके।

एसोचैम

एसोचैम ने एक बयान में कहा, “सरकार और बीपीओ उद्योग जहां साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में विभिन्न पहल कर रहे हैं.. वहीं, एसोचैम का सुझाव है कि बीपीओ क्षेत्र में साइबर हमलों को कम करने के लिए सरकार को इस क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए विशिष्ट कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम की स्थापना करनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें : मूर्ति तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करे योगी सरकार : मायावती

एसोचैम ने कहा कि सरकार को सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए बीपीओ क्षेत्र के लिए विशिष्ट नीतियों और प्रक्रियाओं को तैयार करना चाहिए। साथ ही कहा कि सरकार को “उद्योग निकायों, शिक्षा, कानून प्रवर्तन एजेंसियों को संलग्न करते हुए मानकों, तंत्र और दिशा-निदेशरें को विकसित और परिभाषित करना चाहिए जो बीपीओ क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप हों।”

एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा, “बीपीओ संगठनों में सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है।”

यह भी पढ़ें : सरकार नहीं बताना चाहती पीएम मोदी से जुड़ी ये अहम बात, कहा- रिश्तों में आ जाएगी दरार

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि प्रशिक्षण, सम्मेलनों, कर्मचारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों और कंपनियों में अन्य साइबर सुरक्षा पहल पर होने वाले खर्च को कंपनियों के कॉपोर्रेट सामाजिक जिम्मेदारी के बजट में शामिल करना चाहिए।

LIVE TV