जोधपुर जेल से आसाराम ने दिया लाइव प्रवचन, झूमे भक्त, टेंशन में पुलिस

नई दिल्ली: शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की से रेप के जुर्म में आसाराम जोधपुर जेल में बंद है. खुद को भगवान का अवतार बताने वाले आसाराम का नया ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो को उम्रकैद की सजा पाने के बाद का बताया जा रहा है. ऑडियो में आसाराम अपने भक्तों को फोन पर ही प्रवचन देता सुनाई दे रहा है.

आसाराम का नया ऑडियो

इस ऑडियो में आसाराम कह रहा है कि जल्द ही निचली अदालत से मिली सजा को ऊपरी अदालत रद्द कर देगी और वह जेल से बाहर आएगा. बताया जा रहा है कि यह आसाराम का ऑडियो संदेश शुक्रवार की शाम प्रसारित हुआ.

आसाराम का नया ऑडियो वायरल

आसाराम ने कहा कि यह पूरा केस उसके खिलाफ की गई साजिश है. पहले वो अपनी बेटी शिल्पी को निकलवाएगा, फिर शरत को. उसके बाद वो खुद बाहर आएगा.

आसाराम ने कहा कि जितनी बड़ी गाज गिरती है, उतने बड़े रास्ते भी बन जाते हैं. ऊपर एक से एक कोर्ट है. लोग झूठ फैलाने में लगे हैं. मेरे रोने की बात भी झूठ है.

यह भी पढ़ें : उम्मीदों के साथ चीन से वापस लौटे मोदी, अफगानिस्तान में आर्थिक प्रोजेक्ट लौटाएगा खुशहाली!

मामले के सोशल मीडिया पर आते ही जेल प्रशासन ने सफाई पेश की है. जोधपुर जेल के DIG विक्रम सिंह ने कहा कि आसाराम ने शाम अपने कैदी के अधिकार को इस्तेमाल करते हुए साबरमती आश्रम में फोन पर बात की थी. सरकारी नियम के मुताबिक हर कैदी 120 रुपए जमा कर महीने में 80 मिनट तक किसी अपने से बात कर सकता है.

विक्रम सिंह ने कहा कि फोन पर बातचीत करने के दौरान आसाराम ने कोई आपत्तिजनक बातें नहीं कही हैं इसलिए जेल प्रशासन उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकता. जब आसाराम बात कर रहा होगा तो इसके कॉल को रिकॉर्ड करके किसी ने प्रसारित कर दिया होगा.

यह भी पढ़ें: दो घंटे तक फिल्मी स्टाइल में चली फाइट, गरजी पुलिस की बंदूकें, 11 नक्सली ढेर

हालांकि, इस मामले में आसाराम का फेसबुक अकाउंट कुछ और ही सच्चाई बयान करता है. आसाराम के फेसबुक अकाउंट पर ऑडियो संदेश जारी होने से पहले ही सूचित कर दिया गया था. पेज पर सूचना में लिखा हुआ था कि ’27 अप्रैल को जोधपुर जेल से शाम 6:30 बजे आसाराम का ऑडियो लाइव होगा. आप मंगलमय पर जरूर सुनें.’

विवाद खड़ा होने के बाद आसाराम के फेसबुक पेज और उसके मोबाइल एप ‘मंगलमय ‘ से आसाराम का यह ऑडियो अब हटा लिया गया है.

LIVE TV