भारत बंद : BSP जिलाध्यक्ष ने शराब पिलाकर करवाया दंगा, गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। 2 अप्रैल को भारत बंद के समर्थन में उतरे SC-ST समुदाय के लोगों से एक तरफ पुलिस प्रशासन शांति की अपील कर रही थी, तो वहीँ मुजफ्फरनगर में बीएसपी के जिलाध्यक्ष कमल गौतम ने हिंसा की इस आग को हवा देने का काम किया था। जिसके आरोप में पुलिस ने अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

भारत बंद

बीएसपी के जिलाध्यक्ष कमल गौतम पर आरोप है कि भारत बंद के दौरान इन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं को शराब उपलब्ध कराई। इसके बाद शराब के नशे में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और जबरदस्ती दुकानें बंद कराईं और इस कारण से हालात बदतर हुए।

यह भी पढ़ें : भाजपा के बर्थ-डे पर शाह का गजब अंदाज, विपक्ष को बताया ‘कीड़े-मौकौड़े’, खुद को ‘सैलाब’

प्राथमिकी जांच के बाद जैसे ही इन आरोपों की पुष्टि हुई वैसे ही तत्काल कार्रवाई कर यूपी पुलीस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने कहा, ‘सबूतों के मुताबिक उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बंद के दौरान शराब मुहैया कराई है। इस कारण से नशे में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया। दुकानें बंद कराईं। ऐसे में कमल गौतम के खिलाफ हिंसा भड़काने का मामला दर्ज किया गया है।’

बता दें कि 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरा पश्चिमी यूपी में कई जिलों में हिंसक घटनाएं सामने आई थीं। इस दौरान मुजफ्फरनगर में भी सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने जबरन बाजार बंद कराया, जिसके बाद भगदड़ मच गई। यहां दलितों संगठनों ने ‘रेल रोको कार्यक्रम’ की तैयारी की थी जिसमें लाठी-डंडे से लैस कार्यकर्ता स्टेशन पर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें : रंग लाया बिजली कर्मियों का आन्दोलन, सरकार ने निजीकरण का फैसला लिया वापस

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसी-एसटी ऐक्ट में हुए बदलाव के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था और कई जगहों पर इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया था। भारत बंद के दौरान पूरे देश में अलग-अलग शहरों हुई हिंसा में करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी।

LIVE TV