यूपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी फंडिंग के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

लखनऊ। सूबे की पुलिस को आतंक पर विराम लगाने के मसले में बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के फंडिंग नेटवर्क से जुड़े बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

यूपी पुलिस

एटीएस ने यूपी के आजमगढ़, प्रतापगढ़, गोरखपुर व लखनऊ और मध्य प्रदेश के रीवा इसके आलावा बिहार के गोपालगंज से कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

इस गिरफ़्तारी के दौरान उनके कब्जे से नकद 52 लाख रुपये समेत बड़ी मात्रा में अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।

एटीएस के आईजी असीम अरुण ने प्रेस कांफ्रेंस में इस गिरोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एटीएस को पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैय्यबा के एक आतंकी द्वारा भारत में आतंकी फंडिंग का नेटवर्क संचालित किए जाने के बारे में खुफिया सूचना मिली थी।

जांच के दौरान 24 मार्च को गोरखपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ व रीवा में छापे मारे तो कई सुबूत मिले। इन्ही सुबूतों के आधार पर 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। इस संबंध में एटीएस के लखनऊ स्थित थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

एटीएस के आईजी ने बताया कि एएसपी राजेश साहनी व डीएसपी मनीष सोनकर की टीमों ने यह नेटवर्क पकड़ा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

गिरफ्तार अभियुक्तों में यूपी के प्रतापगढ़ की रानीगंज तहसील के भदेसर गांव का संजय सरोज पुत्र स्व। राम खेलावन व नीरज मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा, लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित गांधी ग्राम बरौली का साहिल मसीह पुत्र अमर सिंह।

कुशीनगर के पडरौना स्थित गरुण नगर का निखिल राय उर्फ मुशर्रफ अंसारी पुत्र युसूफ अंसारी, वहीँ आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम तराव का अंकुर राय उर्फ सुशील राय पुत्र प्रफुल्ल राय।

यह भी पढ़ें:- कानपुर के डॉक्टर ने पेश की मिसाल, पीएम मोदी भी नहीं रहे तारीफ करने में पीछे

इसके आलावा कोतवाली क्षेत्र की गांधी गली का नसीम अहमद पुत्र नईम अहमद व नईम अरशद पुत्र नईम अहमद और गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र स्थित पांडे टोला का दयानंद यादव पुत्र सुदामा यादव।

यह भी पढ़ें:- जड़ से ख़त्म हुई कांग्रेस की हनक, अध्यक्ष को SDM ने डांटकर भगाया

साथ ही बिहार के गोपालगंज जिले के माझा गढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अल्लापुर का मुकेश प्रसाद पुत्र जलेसर प्रसाद और मध्य प्रदेश के रीवां जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बेला का उमा प्रताप सिंह पुत्र शंकर सिंह शामिल हैं।

अभियुक्तों के कब्जे से बरामद सामान

एटीएस को अभियुक्तों के कब्जे से 52 लाख रुपये नकद के आलावा भारी मात्रा में एटीएम डेबिट कार्ड, मैगनेटिक कार्ड रीडर, 6 स्वैप मशीनें, तीन लैपटॉप, मोबाइल फोन, एक देशी पिस्टल व 10 कारतूस। साथ ही बड़ी संख्या में अलग-अलग बैंकों के पासबुक व चेकबुक मिला है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV