सेना ने रोका उत्तराखंड सीएम का रास्ता, अधिकारी ने दर्ज कराई शिकायत

देहरादून। राज्य की राजधानी देहरादून में एक हैरान कर देने वाला सामने आया। मामले में और कोई नहीं बल्कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और सेना के एक अधिकारी शामिल रहा।

सेना ने रोका उत्तराखंड सीएम का रास्ता

दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हेलीकॉप्टर को देहरादून के जीटीसी हेलिपैड पर उतरना था, लेकिन सेना के एक अधिकारी ने हेलिपैड पर दो ड्रम रख दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने इसको लेकर सेना के सामने शिकायत दर्ज की है।

शिकायत में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री की गाड़ी जिस दौरान जीटीसी हेलिपैड पर मुख्य द्वार से जा रही थी, तब वहां पर एक सैन्य अधिकारी जो कि अपनी प्राइवेट गाड़ी पर सवार थे, उन्होंने रास्ता रोका। इसके कारण मुख्यमंत्री को काफी देर तक इंतज़ार भी करना पड़ा।

इस दौरान सैन्य अधिकारी गाड़ी ना हटाने की जिद पर अड़ा रहा, उन्होंने कहा कि आप लोग ठीक नहीं हैं ये सेना का इलाका है। जब उन्हें बताया गया कि गाड़ी में मुख्यमंत्री हैं तब काफी अनमने ढंग से उन्होंने अपनी गाड़ी हटाई।

यह भी पढ़ें:- डीएम ने की पीएम ट्रूडो की अगवानी, नाराज़ हुआ कनाडा

इसके बाद जब वहां पर सीएम का हेलिकॉप्टर लैंड होना था, तो सेना के कुछ अधिकारियों ने दो ड्रम हेलिपैड पर रख दिए। जिसके कारण हेलिकॉप्टर को दूसरी जगह लैंड करना पड़ा, हालांकि लैंडिंग करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें:- #PNBScam : जेल पहुंचने से पहले नीरव मोदी ने किया खुद को बचाने का इंतजाम, होगी ‘विजय’?

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रावत को यहां से सावणी इलाके में बने एक अस्थाई हेलिपैड के लिए रवाना होना था। सावणी में हुए अग्निकांड के पीड़ितों से मुख्यमंत्री को मिलना था, और मदद राशि भी देनी थी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV