डीएम ने की पीएम ट्रूडो की अगवानी, नाराज़ हुआ कनाडा

नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों भारत दौरे पर हैं। ट्रूडो अपने परिवार के साथ हिन्दुस्तान पधारें हैं। लेकिन इन सबके बीच भारत सरकार द्वारा उठाये गये कदम से कनाडावासी नाराज़ बताए जा रहे हैं।

डीएम ने की ट्रूडो की अगवानी

वैसे तो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारतीयों के बीच खासे लोकप्रिय हैं। मगर कनाडा के लोग भारत सरकार के ट्रूडो के साथ किए गए व्यवहार से खुश नहीं हैं।

दरअसल, दिल्ली पहुंचे ट्रूडो को रिसीव करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं पहुंचे। यहां तक कि उनका स्वागत किसी कैबिनेट मिनिस्टर ने नहीं जूनियर कृषि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया।

इसके बाद कनाडा के पत्रकारों ने पीएम मोदी की दूसरे विदेशी नेताओं को रिसीव करते हुए फोटो ट्वीट किया। इन ट्वीट्स में ट्रूडो के साथ हुए ‘भेदभाव’ की बात की गई है। इस पर कनाडा के लोगों मानना है कि हिंदुस्तान के लोग ट्रूडो को जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं। इसका कारण ट्रूडो का खालिस्तान समर्थकों को दिया गया बयान हो सकता है।

आगरा के डीएम ने की अगवानी

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ताजमहल देखने परिवार के साथ आगरा पहुंचे। मगर उनकी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की कोई खबर नहीं है। जबकि कुछ हफ्तों पहले ही जब इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहु ताज गए थे। तब सीएम योगी खुद आगरा पहुंचे थे। वहीँ ट्रूडो को ताज का दीदार करवाने आगरा के डीएम ही मौजूद दिखे।

खालिस्तान समर्थकों’ के करीब होना ‘नजरअंदाज’ की वजह

ट्रूडो को इस तरह से ‘नजरअंदाज’ करने के पीछे उनका खालिस्तान समर्थकों के करीब होना है। ट्रूडो की कैबिनेट में चार सिख मंत्री हैं।

यह भी पढ़ें:- #PNBScam : जेल पहुंचने से पहले नीरव मोदी ने किया खुद को बचाने का इंतजाम, होगी ‘विजय’?

इनमें से अमरजीत सोढ़ी ने जनवरी में खालिस्तान समर्थक बयान देते हुए कहा था कि अगर कोई शांतिपूर्ण तरीके से खालिस्तान बनाए तो इसमें कोई गलत बात नहीं है। इसके बाद भारत सरकार ट्रूडो से नाराज मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें:- गुजरात नगर पालिका चुनाव : एक बार फिर मुंह की खा गई कांग्रेस, भाजपा ने लहराया भगवा

बता दें सोढ़ी के इस बयान का कनाडा में भी जमकर विरोध हुआ था।

ट्रूडो से मिलने में कोई समस्य़ा नहीं’

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उन्हें ट्रूडो से मिलने में कोई दिक्कत नही है। मगर वो उनके कुछ मंत्रियों से नहीं मिलेंगे। बता दें प्रधानमंत्री ट्रूडो अमृतसर भी जाएंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV