VIDEO: आर्मी डे परेड की रिहर्सल में हादसा, हेलीकॉप्टर से गिर कर 3 जवान घायल

आर्मी डे परेडनई दिल्ली: 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर होने वाली परेड के लिए अभ्यास करते समय सेना के तीन जवानों के जख्मी होने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर से लगी रस्सी टूटने की वजह से जवान गिरकर जख्मी हो गए हैं। फिलहाल इस मामले की जांच के आदेश सेना की ओर से दे दिए गए हैं।  सेना की ओर से इस मामले पर आधिकारिक बयान दिया गया है।

आर्मी डे परेड में हादसा

सेना ने कहा है कि 9 जनवरी को हुए हादसे में जो तीन जवान घायल हुए हैं, वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। सेना ने इस घटना के पीछे हेलीकॉप्टर की तकनीकी खामी को अहम वजह बताया है।

देखें वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?time_continue=5&v=1D2YPCJJtw8

LIVE TV