दिवाली पर आर्कटिक फॉक्स ने लॉन्च किये कलर चेंजिंग बैग

मुंबई| आर्कटिक फॉक्स ने शनिवार को आधुनिक कलर चेंजिंग बैग ‘कैमिल’ की नई रेंज लॉन्च की। साथ ही कंपनी ने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 100 से अधिक स्टाइलिश व आधुनिक डिजाइन पेश किए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि आर्कटिक फॉक्स ने छह शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोचीन, हैदराबाद और चेन्नई में अपनी ऑफलाइन गतिविधियों की भी शुरुआत की।

हीरो इंडियन सुपर लीग-5 में आज जमशेदपुर से भिड़ेगी दिल्ली

आउटशाईनी इंडिया (आर्कटिक फॉक्स की पैरेंट कंपनी) के संस्थापक एवं सीईओ श्रीधर थिरूनकारा ने कहा, “भारत में लगेज उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है, लेकिन अब तक देश में चीनी डिजाइनों की भरमार रही है। हमारा मनना है कि स्मार्ट फीचर्स ही हमारे बैग्स को रचनात्मक और उपयोगी बनाते हैं। ब्रांड पहले से 12 हजार कलर चेंजिंग बैग बेच चुका है।”

 

बयान में कहा गया कि आर्कटिक फॉक्स बैकपैक, रकसैक, डफेल बैग, मैसेंजर बॉक्स, क्रॉस बॉडी बैग, कन्वर्टिबल बैग, एक्सेसरीज जैसे लंच बॉक्स, पेंसिल पाउच, लैपटॉप स्लीव, फाईल फोल्डर आदि की व्यापक रेंज प्रस्तुत करता

LIVE TV