जल्दबाजी पड़ी मंहगी, युवा अधिवक्ता की ट्रेन के नीचे आने से मौत

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी  

हरदोई। यूपी के हरदोई ज़िले में प्लेटफार्म छोड़ रही ट्रेन को दौड़कर पकड़ने के प्रयास में एक युवा अधिवक्ता की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गयी। ट्रेन में सवार बाकी सीनियर अधिवक्ता और साथियों के मना करने के बावजूद युवक ने ट्रेन पकड़ने की जल्दबाज़ी में जान गवां दी।

adhivakta

मामला हरदोई के संडीला रेलवे स्टेशन का है। लगभग 25 वर्षीय गौरव चौरसिया हाल ही में वक़ालत पूरी कर हरदोई कचहरी के बरामदा संख्या 1 में सीनियर अधिवक्ता सुरेश कुशवाहा और अंकुर चंदेल के पास बैठता था। संडीला कस्बे के मोहल्ला गढ़ी निवासी परिवार में सबसे बड़ा गौरव संडीला से हरदोई डेली अपडाउन करता था।

यह भी पढ़े: अस्पताल के कर्मचारियों और छात्रों के बीच हुआ बवाल, धरने पर बैठे छात्र

आज सुबह वह स्टेशन पहुंचे तो प्लेटफार्म संख्या दो से 14307 मुगल सरांय एक्सप्रेस चल चुकी थी। बाकी साथी और सीनियर अधिवक्ता ट्रेन में सवार हो चुके थे। गौरव ने ट्रेन पकड़ने के दौड़ लगा दी। कोच में सवार साथी चिल्लाकर गौरव को मना करते रहे। मगर गौरव प्लेटफार्म पर दौड़ता रहा। प्लेटफार्म खत्म होते ही अचानक वोह ट्रेन के नीचे आ गया। ट्रेन की चपेट में आकर शरीर दो हिस्सों में बंट गया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

LIVE TV