iPhone 13 का ये बहतरीन फीचर आपको बना देगा दिवाना, बिना नेटवर्क के भी हो सकेंगी बात, जानें कैसे

Apple की अपकमिंग iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग में बहुत कम समय रह गया है। Apple iPhone 13 सीरीज का स्मार्टफोन 14 सितंबर को लॉन्च करेगा। इस स्मार्टफोन्स में आपको कई लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। जो आपको दिवाना बना देंगे। इसका सबस खास फीचर है लो-अर्थ-ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट कम्यूनिकेशन मोड। इस खास तकनीक के तहत यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉल और मैसेज कर सकते हैं। आइए जानते इस फीचर के बारे में…

Apple to launch iPhone 13 next month; to feature satellite connectivity:  Report

iPhone 13 में यूजर्स को मैसेज भेजने और फोन कॉल करने की परमिशन देगी, फिर चाहे स्मार्टफोन में 4G/5G के टॉवर आएं या न आएं। आसान भाषा में समझें तो यूजर्स नेटवर्क के बिना भी किसी को कॉल या मैसेज कर सकेंगे। ऐसे में ये सुविधा इमरजेंसी में काफी कारगर साबित होगी। Apple ने साल 2019 में अपने LEO Satellite X iPhone इम्प्लीमेंटेशन की शुरुआत की थी, लेकिन कंपनी पहली बार अपने किसी स्मार्टफोन में ये खास फीचर दे रही है।

iPhone 13 satellite communication — everything we know so far | Tom's Guide

कीमत

iPhone 13 की कीमत की बात करें तो इसे Apple कम कीमत में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग सीरीज की प्राइस iPhone 12 से भी कम होगी। iPhone 13 के 4GB रैम वाले वेरिएंट की प्राइस 973 डॉलर यानि करीब 71,512 रुपये तक होगी, जो iPhone 12 की कीमत से 3,000 रुपये से कम होगी। इसके अलावा iPhone 13 के 128GB मॉडल को 1051 डॉलर यानि करीब 77,254 रुपये में खरीद सकेंगे। साथ ही 256GB वाले वेरिएंट की प्राइस 1174 डॉलर यानि 86,285 रुपये हो सकती है।

LIVE TV