एक एक कर झड़ रहीं कमल की पत्तियां! अब ये दल भी हुआ योगी सरकार के खिलाफ

लखनऊ। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे मोदी सरकार के खिलाफ अपनी ही पार्टी के लोगों का बगावती सुर तेज होता जा रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी को भी यह बात समझ में आ चुका है कि बगैर जनता और कार्यकर्ता को संतुष्ट किये काम बनने वाला नही।

योगी सरकार

जहां एक तरफ योगी कैबिनेट में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने खुले तौर से पार्टी से बगावत कर दिया है। वहीँ अब NDA में सहयोगी ‘अपना दल’ भी सरकार से नाराज चल रही है। खबरों के मुताबिक यूपी में 9 विधायकों वाला अपना दल राज्यसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोटिंग का फैसला तक ले सकता है।

जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव को लेकर एनडीए की सहयोगी पार्टी ‘अपना दल’ अपने नौ विधायकों के साथ बैठक करने वाली है।

खैर इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल की विधायकों के साथ बैठक के बाद मिल पायेगी। इसी बैठक में तय किया जाएगा कि राज्यसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में वोटिंग करनी है या फिर किसी और दल के लिए।

ख़बरों के मुताबिक, अपना दल के कई विधायक उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कामकाज से नाखुश हैं। अपना दल के विधायकों का मानना है कि सरकार का उनके प्रति व्यवहार ठीक नहीं है।

राज्यसभा उम्मीदवार के लिए बगावत बना मुसीबत

अगर अपना दल भी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की तरह राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं करने का फैसला लेता है तो भाजपा के लिए यूपी से 9वां राज्यसभा उम्मीदवार जिताना संभव नहीं हो पाएगा।

यह भी पढ़ें:- केजरीवाल की माफ़ी का सिलसिला जारी, अब इस धुरंधर के आगे झुकाया सिर

वहीँ राजभर ने साफ कर दिया है कि अब वो योगी की बात नहीं मानेंगे, जो भी बात होगी सीधे अमित शाह से होगी। अमित शाह के नीचे कोई बात नहीं होगी।

मौजूदा सरकार सिर्फ मंदिरों पर ध्यान दे रही’

सूबे की योगी सरकार में सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी कैबिनेट में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राजभर ने आरोप लगाया है कि मौजूदा यूपी सरकार सिर्फ मंदिरों पर ध्यान दे रही है। जिन गरीबों ने उसे वोट दिया, उन पर सरकार तवज्जो नहीं दे रही है।

यह भी पढ़ेंल:- नेशनल हेराल्ड : दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, 10 करोड़ जमा करे यंग इंडियन कम्पनी

बता दें राजभर ने 23 मार्च को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन न देने ऐलान किया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV