
रिपोर्ट-अहमद हसन
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के हुंसेपुर गांव में अपने ही परिवार के लोगों द्वारा परेशान की जा रही है इन लड़कियों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पहुंच कर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। लड़कियों का कहना है कि उनके चाचा जो दरोगा हैं वह पैसे से मजबूत है और हम लोगों को अनावश्यक रुप से परेशान करते रहते हैं।
बीते दिनों हम लोगों को उनके द्वारा अनावश्यक रूप से मारा पीटा गया और कपड़े फाड़कर हमे बेइज्जत भी किया। हम लोगों ने पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस भी पैसा लेकर उनसे मिली हुई है पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई न किए जाने से परेशान होकर हम लोग पुलिस अधीक्षक से मिलने आए हैं।
यह भी पढ़ें:पुलिसकर्मी ही निकले सॉल्वर गैंग के सदस्य, बायोमैट्रिक सिस्टम का निकाला तोड़
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बताया कि यह मामला बदलापुर थाना क्षेत्र के गांव का है इनके पिताजी चार भाई थे उनका आपस में बटवारा हो चुका है। इस संबंध में थाना प्रभारी को निर्देशित किए जा चुका हैं कि इन लोगो का मेडिकल कराया जाए और मेडिकल के आधार पर विधिक कार्रवाई की जांच की जाए।