कर्नाटक में अमित शाह की फिर हुई बेइज्जती, गनीमत है कि इस बार विलेन कोई और…

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। राज्य में चुनाव के पहले सिद्धारमैया सरकार का लिंगायत कार्ड भाजपा के लिए पहले से ही परेशानी का सबब बना हुआ है। और अब भाजपा अध्यक्ष की फिसलती जुबान भी पार्टी के लिए नई मुसीबत बनती दिखाई पड़ रही है।अमित शाह

दवानागिरी की रैली के दौरान शाह के भाषण का ट्रांसलेट कर रहे धारवाड़ से भाजपा सांसद प्रहलाद जोशी ने इसे कन्नड़ गलत ट्रांसलेट कर दिया।

दरअसल, अमित शाह सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘सिद्धारमैया सरकार कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती। आप मोदीजी पर विश्वास करें और येदियुरप्पा जी को वोट करें। हम कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाकर दिखाएंगे।’

अमित शाह की इसी बात को कन्नड़ में ट्रांसलेट करते हुए भाजपा सांसद प्रहलाद जोशी ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे, वो देश को बर्बाद कर देंगे, आप उन्हें वोट दीजिये’।

चित्रदुर्ग में अमित शाह ने अपने आधे भाषण में ट्रांसलेटर की मदद ली। फिर आधा भाषण उन्होंने हिंदी में दिया। उन्होंने जब हिंदी में कन्नड़ के लोगों से पूछा कि क्या आप येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं? तो यह बात लोगों को समझ नहीं आई और उन्होंने नहीं कह दिया।

यह भी पढ़ें:- अन्ना हजारे की मांग पूरी… आंदोलन खत्म कराने गए देवेंद्र फडणवीस पर किसान ने फेंका जूता

बता दें कि कर्नाटक दौरे के समय ही एक बार स्वयं अमित शाह की जुबान फिसल गई थी और उन्होंने कह दिया था कि देश में सबसे भ्रष्ट सरकार का पुरस्कार दिया जाए तो येदियुरप्पा सरकार पहले नंबर पर होगी। मतलब उन्होंने सिद्धारमैया की जगह येदियुरप्पा को भ्रष्ट बता दिया था।

यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी पर सीतारमण का पलटवार, लड़ाकू जेट की कीमत का खुलासा करने से साफ़ इनकार

गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब उत्तर भारतीय बीजेपी नेताओं को दक्षिण भारत में प्रचार करने में दिक्कत हुई हो। इसके पहले फरवरी में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में सभा कर रहे थे तब भी रैली में आए अधिकतर लोगों को हिंदी में दिया हुआ भाषण समझ नहीं आया था।

देखें वीडियो:-

LIVE TV