दिल्ली: चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और ऐलान, कॉलोनियों,गली-मोहल्लों में सिक्योरिटी गार्डों की होगी नियुक्ति..
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जितनी आरडब्ल्यूए हैं, उन्हें अपने-अपने इलाके में सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से उचित राशि दी जाएगी.
दिल्ली में बढ़ते अपराध पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि राजधानी दिल्ली में क्राइम का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में जितने आरडब्ल्यूए हैं उन्हें सिक्योरिटी गार्ड के लिए राशि दी जाएगी।
अरविन्द केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया है. लेकिन हमें तो दिल्ली वालों की चिंता है. यहां की करीब दो करोड़ जनता हमारा आम आदमी पार्टी का परिवार है. यहां किसी के भी दिल में तकलीफ होती है तो सबसे पहले केजरीवाल को ही दर्द होता है. इसलिए मैंने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया है कि हमारी सरकार बनने पर हम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) को सिक्योरिटी गार्डों की नियुक्ति करने के लिए उनको उचित राशि देंगे.
केजरीवाल ने कहा की जिस तरह सीसीटीवी कैमरे लगाने से अपराधों की रोकथाम में राहत मिली है, वैसे ही गार्ड रखने से भी मिलेगी। केजरीवाल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, बीजेपी को लड़ने, धरना प्रदर्शन करने और बेकार के मुद्दे बनाने के अलावा कोई भी काम नहीं है। जनता के हित के लिए इन्होंने कभी भी कुछ नहीं किया, इसीलिए जनता इन्हें चुनाव में वोट नहीं देती है।