विधायक अनिल सिंह को फिर मिली धमकी, इस बार अज्ञात ने पत्र के जरिए दिया संदेश
रिपोर्ट- विपिन शर्मा
उन्नाव। उन्नाव की पुरवा विधानसभा से विधायक अनिल सिंह को एक बार फिर धमकी भरा खत मिलने से विधायक कुनबे में आक्रोश का माहौल है। इस बार पुरवा विधायक को ये धमकी और गाली भरा पत्र डाक के माध्यम से मिला है। इसके पहले भी दुबई में बैठे एक शख्स ने विधायक की एक पोस्ट पर धमकी और आपत्ति जनक कॉमेंट लिखी थी।
जिस पर पुरवा विधायक की तहरीर पर अचलगंज थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं इस बार भी भेजे गए खत में धमकी और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है।
यह भी पढ़े: ‘अटल विकास यात्रा’ को अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी, राहुल के ज्ञान का उड़ाया मखौल
विधायक को धमकी भरे खत मामले में विधायक अनिल सिंह ने धमकी भरा खत मिलने वाली बात की पुष्टि करते हुए बताया की जब से उन्होंने BSP का दामन छोड़ा है। तब से इस तरह की गतिविधियां सामने आ रही हैं। उन्होने कहा की पत्र मिला है। विधायक ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग करने की बात भी कही है।