अनिल अंबानी ने आप सांसद पर ठोंका 5,000 करोड़ का मानहानि मुकदमा

नई दिल्ली। उद्योगपति अनिल अंबानी ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पर 5,000 करोड़ का मानहानि मुकदमा किया है। अनिल ने संजय पर राफेल डील में उनका नाम बदनाम करने पर यह कदम उठाया है। हालांकि अनिल द्वारा खुद पर मुकदमा किए जाने के बावजूद संजय पीछे हटते नजर नहीं आ रहे है। उनका कहना है कि कोई अंबानी या अडानी आम आदमी की आवाज दबा नहीं सकता।

5,000 करोड़ का मानहानि मुकदमा

मामले में अनिल अंबानी ने कहा कि उनपर लगाए गए सभी आरोपों से उनका नाम ख़राब हुआ है।

यह भी पढ़ें :-इलाहाबाद बैंक के पूर्व निदेशक का बड़ा खुलासा- UPA सरकार में ही रुक सकता था PNB घोटाला

वहीं मानहानि के नोटिस पर पलटवार करते हुए संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उद्योगपतियों की दबंगई चरम पर है। पहले घोटाला करेंगे, फिर उसके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर मानहानि का केस करेंगे। उन्होंने कहा कि ये बंदर घुड़की नहीं चलेगी।

यह भी पढ़ें :-छात्र के सवाल पर मोदी का जवाब- मैं गुरु होता तो तुमसे कहता- जर्नलिस्ट बन जाओ

गौरतलब है कि संजय सिंह ने 13 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि भारत और फ्रांस में 36 राफेल विमानों को लेकर 56,000 करोड़ रुपये की डील हुई है। इसमें रिलायंस डिफेंस लिमिटेड फ्रांस की एविएशन कंपनी डसॉल्ट एविएशन को 22,000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

LIVE TV