बहन ने कर ली लव मैरिज तो भाई ने बहनोई को मार दी गोली, दोस्त ने दिया साथ

दिल्ली एनसीआर के मॉडल टाउन के शालीमार रोड पर उस वक़्त हड़कंप मच गया जब शनिवार रात गोली चलने की आवाज़ आई। रात के अंधेरे में जा रहे बाइक सवार एक शख्स की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई, जो इस वक़्त अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। गोली मारने का आरोप पीड़ित के साथ बाइक पर बैठे 2 लड़कों पर है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनमे से एक आरोपी और कोई नहीं बल्कि पीड़ित का साला है। दरअसल, उसकी बहन ने पीड़ित से लव मैरिज की थी, जिससे वो खुश नहीं था।
गोली लगने से घायल हुए शख्स की पहचान आदर्श नगर का निवासी, 26 वर्षीय नानकचंद के रूप में हुई है। इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी शहनवाज और हर्षित के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शहनवाज की बहन ने नानकचंद से लव मैरिज की थी और शाहनवाज़ को उन दोनों का रिश्ता पसंद नहीं था। इसलिए उसने अपने दोस्त हर्षित के साथ मिलकर अपने बहनोई को जान से मारने की साजिश रची। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कट्टा और बुलेट मोटरसाइकिल ज़ब्त कर ली है। उधर, अस्पताल में भर्ती नानकचंद की हालत गंभीर बनी हुई है।