दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड अपराधी, कासगंज हिंसा से जुड़े हैं तार!

नई दिल्ली। कासगंज में हुए साम्प्रदायिक दंगों की गूंज राजधानी दिल्ली तक पहुंच चुकी है। सुबह-सुबह दिल्ली गोलियों की आवाज से दहल उठी। ओखला मंडी के इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दोतरफा गोलियों की बौछार हुई।

कासगंज में

बताया जा रहा है कि, मुठभेड़ में पुसिल के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी का कासगंज में हुई हिंसा से सीधे तौर पर जुड़ाव हो सकता है। साउथ दिल्ली के ओखला में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई इस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड अपराधी मुन्नवर उर्फ़ तनवीर पुलिस के शिकंजे में आ गया। तनवीर कुख्यात छैनी गैंग का शार्प शूटर था और सरकार द्वारा 70 हजार की इनामी राशि उस पर घोषित थी।

कासगंज में हुई हिंसा में तनवीर का सीधे तौर पर जुड़ाव होने की बात कही जा रही है। तनवीर खुद कासगंज का रहने वाला है और दिल्ली समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अंजाम दी गयी लूट और हत्या की अलग अलग वारदातों में दर्जनों मामले उस पर दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कासगंज में हुए साम्प्रदायिक दंगो की गुत्थी सुलझाने में लग गयी है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों के हवाले से तनवीर के ओखला आने की सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि तनवीर तडके सुबह अपनी स्विफ्ट कार से ओखला पहुंचेगा जिसके बाद से ही पुलिस ने इलाके पर कड़ी निगरानी करते हुए जाल बिछा दिया था। दिल्ली पुलिस का कहना है की उनका एनकाउंटर का कोई इरादा नही था बस बदमाशों को गिरफ्त में लेना प्राथमिकता थी।

दिल्ली पुलिस ने अनुमानित रास्ते को बैरिकेटिंग द्वारा बंद कर रक्खा था। लेकिन वहां पहुचने के बाद तनवीर को आभास हुआ कि वो पुलिस के बिछाए जाल में फंस चुका है जिसके बाद पहले तो उसने बैरिकेटिंग को टक्कर मारी और फिर पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमे दिल्ली पुलिस के दो जवान घायल हो गये।

बतौर दिल्ली पुलिस, जवाबी कार्यवाई के जरिये बदमाशों पर नकेल कसने में कामयाबी हासिल हुई। शूटर तनवीर ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रक्खी थी। कार में सवार उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया।

एनकाउंटर को अंजाम देने वाली दिल्ली पुलिस का कहना है कि कासगंज हिंसा के बारे में तनवीर कई बड़े खुलासे कर सकता है जिससे पूरे मामले की नब्ज टटोलने में काफी मदद मिलेगी।

LIVE TV