मऊ। सांसद प्रतिनिधि श्री राशिद जमाल ने बताया कि राज्य सभा सांसद सालिम अंसारी एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कोर्ट सदस्य दूरभाष द्वारा अलीगढ में रामघाट रोड पर मछुआ नहर पुल के पास दोपहर में नहाते समय ए0एम0यू के बी0एस0सी0 के अन्तिम वर्ष के तीन छात्रों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि नहर में नमन और इजहार को डुबते देख कर मऊ शहर के मेघावी छात्र यासिर रज़ा पुत्र अताउल्लाह मुहल्ला मुन्शीपुरा मऊ के छात्र ने अपने दोस्तो की जान बचाने के लिय उस नहर में कूद पड़ा जिसके कारण उन छात्रों के साथ उस छात्र की भी मृत्यु हो गयी। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डाक्टर सोहेल साबिर के अनुसार यासिर और इजहार बहुत तेज, होशियर और मेघावी थे। हमेशा अस्सी से पच्चासी प्रतिशत अंक लाते थे इस असामायिक दुर्घटना पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एवं मऊ जनपद का हर नगारिक इस दुख की घड़ी में उनके माता पिता एवं उनके सन्तानों के लिये अल्लाह/भगवान से दुआ करता है कि उनको सब्र अता फरमाये तथा छात्रो की आत्मा को शान्ति दें।
Related Articles

गुजरात चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त होने के कुछ दिन बाद ही आप नेता के यहां CBI ने छापा मारा
April 17, 2025 - 11:17 am

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मुद्दे से निपटने के लिए ‘मानवीय दृष्टिकोण’ अपनाने के आग्रह के बाद श्रीलंका ने 14 भारतीय मछुआरों को रिहा किया
April 6, 2025 - 2:47 pm

इरफान पठान को पक्षपात के आरोपों के चलते आईपीएल 2025 की कमेंट्री से बाहर रखा गया..
March 23, 2025 - 2:55 pm