अमृतसर ट्रेन हादसा : अकाली दल ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बोला हमला, कर दी ये बड़ी बात

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को 19 अक्टूबर को अमृतसर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों की ‘तकलीफ की उपेक्षा कर विदेश यात्रा पर जाने के लिए’ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की निदा की।

अमृतसर ट्रेन हादसा

बादल ने दशहरे के दिन हुई इस दुर्घटना को मानव निर्मित भयावह हादसा बताया और इसे लेकर कांग्रेस सरकार की प्रतिक्रिया को शर्मनाक, निर्मम व अगंभीर करार दिया।

केरल HC से 4 महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने के लिए मांगी सुरक्षा

अकाली दल व भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल के पंजाब के राज्यपाल वी. पी. सिंह बदनौर से मिलने के बाद बादल ने कहा, “अत्यधिक दुख की घड़ी में लोगों को छोड़कर मुख्यमंत्री का विदेश दौरे पर जाना उनके अगंभीर और उपेक्षापूर्ण रवैये को दिखाता है।”

प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों को न्याय दिए जाने के लिए व हादसे के दोषियों को सजा देने के लिए राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की। अमरिंदर सिंह 21 अक्टूबर से इजरायल के पांच दिवसीय दौरे पर हैं।

शी जिनपिंग ने विश्व के सबसे लंबे समुद्री पुल का किया उद्घाटन, जानेें किन मायनों में है खास

बादल (90) ने संवाददाताओं से कहा, “मैं मुख्यमंत्री के अपने राज्य व अपने लोगों को उनकी नियति पर छोड़कर एक टाली जा सकने वाली यात्रा पर जाने के निर्णय को असंवेदनशील व लापरवाही भरा मानता हूं। अगर उनकी जगह मैं होता तो यात्रा रद्द कर देता।”

बादल ने कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू व उनकी पत्नी ने जिम्मेदारी व थोड़ी भी संवेदनशीलता दिखाई होती और बगैर सरकारी इजाजत के हो रहे समारोह से जुड़ने से इनकार किया होता तो इस दुर्घटना से बचा जा सकता था।

LIVE TV