अमरीश पुरी ने दिए बॉलीवुड को आइकॉनिक डायलॉग

अमरीश के डायलॉगमुंबईः बॉलीवुड के मशहूर सितारों की लिस्ट में अमरीश पुरी का नाम भी शामिल है. भले ही वह इस दुनिया में नहीं है. लेकिन वह फिल्मों के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगे. अमरीश ने कई यादगार रोल निभाए हैं. रोल्स के साथ अमरीश के डायलॉग भी काफी मशहूर हुए हैं. आइए जानते हैं अमरीश के फेमस डायलॉग.

अमरीश के डायलॉग आज भी लोगों को रटे हुए हैं. अमरीश को चाहने वाले कभी न कभी उन डायलॉग का इस्तेमाल अपनी निजी जिंदगी में कर ही लेते हैं. बॉलीवुड को अमरीश की बदौलत कुछ आइकॉनिक डायलॉग मिले हैं.

हिंदी फिल्मों के सबसे पसंदीदा विलेन, एक्टर और एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं. अपनी भारी आवाज के लिए फेमस अमरीश ने अपने एक्टिंग करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 12 जनवरी 2005 को अमरीश ने दुनिया को अलविदा कहा दिया.

यह भी पढ़ेंः वो एक्टर जिसकी आवाज आज भी गूंजती है

अमरीश के आइकॉनिक डायलॉग

1- साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया में अमरीश एक विलेन के किरदार में थे, जो खुश होने पर कहता था- ‘मोगैंबो खुश हुआ’.

2- साल 1990 में आई सनी देओल स्टारर फिल्म घायल में कई बेहतरीन डायलॉग हैं, जो फेमस हुए. लेकिन अमरीश के डायलॉग ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. वो डायलॉग है, ‘जो जिंदगी मुझसे टकराती है, वो सिसक-सिसक कर दम तोड़ती है’.

3- फिल्म मुक्कदर का बादशाह साल 1990 में रिलीज हुई थी. इसका डायलॉग ‘एक बाप दस बच्चे पैदा कर सकता है लेकिन दस बच्चे एक बाप पैदा नहीं कर सकते हैं’ काफी मशहूर हुआ.

4- साल 1991 में फूल और कांटे रिलीज हुई थी. इस फिल्म से अजय देवगन ने डेब्यू किया था. अमरीश ने इस फिल्म में नागेश्वर का रोल निभाया था और वो डायलॉग था- ‘जवानी में अक्सर ब्रेक फेल हो जाती है’.

यह भी पढ़ेंः #Birthdayspecial: टीवी के पहले राम का आज है जन्मदिन, किरदार ही बना जिनकी पहचान  

5-साल 1992 में रिलीज हुई तहलका का डायलॉग ‘क्योंकि डांग कभी रॉन्ग नहीं होता’ आज भी फेमस है.

6- साल 1995 में आई फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे का एवरग्रीन डायलॉग ‘जा सिमरन जी ले अपनी जिंदगी’ आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है.

7- साल 1995 में शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म करण अर्जुन में विलेन का किरदार निभाया था. इस फिल्म का डायलॉग ‘ऐसी मौत मारूंगा… इस कमीने को भगवान पुर्नजन्म का सिस्टम ही खत्म कर देगा’ ने काफी वाहवाही बटोरी.

 

 

LIVE TV