वो एक्टर जिसकी आवाज आज भी गूंजती है

अमरीश पुरीमुंबईः मिस्टर इंडिया में ‘मोगैम्बो’ का किरदार निभाकर अमर हुए अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 में हुआ था. निशांत, मंथन और भूमिका जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले पुरी खलनायक के रूप में काफी पॉपुलर हुए. सदी की सबसे बड़ी हिट फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” में “बाबूजी” का किरदार निभाकर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान भी बनाई थी. अमरीश पुरी आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वह हमेशा ही अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगे.

ब्रेन ट्यूमर की वजह से 72 साल की उम्र में 12 जनवरी 2005 को अमरीश पुरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

अमरीश अपने दमदार अभिनय के साथ कड़क आवाज के लिए भी जाने जाते थे. वैसे तो उन्होंने कई दमदार किरदार किए. लेकिन फिल्म मिस्टर इडिया के रोल ने पूरी इंडस्ट्री में मोगैम्बो के नाम से मशहूर कर दिया.

यह भी पढे़ंः #Birthdayspecial: टीवी के पहले राम का आज है जन्मदिन, किरदार ही बना जिनकी पहचान  

अमरीश ने पढाई पूरी करके पहले भारतीय जीवन बीमा निगम में नौकरी की, फिर वह पृथ्वी थिएटर में काम करने लग गए. उसके बाद साल 1971 में बतौर खलनायक उन्होंने फिल्म ‘रेशमा’ और ‘शेरा’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की. 1980 में आई फिल्म ‘हम पांच’ में विलेन की भूमिका की वजह से अमरीश पूरी को पहचान मिली. उसके बाद अमरीश ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था.

 

LIVE TV