‘नवीन पटनायक एक जला हुआ ट्रांसफार्मर हैं जबकि पीएम मोदी एक पावरहाउस हैं’

भाजपा अध्यक्षभुवनेश्वर। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को ओडिशा में पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे बीजू जनता दल (बीजद) सरकार के पिछले 17 सालों के शासनकाल में विकास कार्यों के न होने के कारण उसे सत्ता से उखाड़ कर बाहर निकालें। भाजपा अध्यक्ष ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “नवीन पटनायक एक जला हुआ ट्रांसफार्मर हैं जबकि (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी एक पावरहाउस हैं। यदि ट्रांसफार्मर ग्रिड से लोगों को बिजली नहीं दे सकता है, तो उसे बदलें नहीं, उसे उखाड़ के बाहर निकाल दें।”

शाह ने कहा कि बीजू जनता दल के 17 वर्षों के शासनकाल में पटनायक कई मोचरें पर बुरी तरह विफल हुए हैं और ओडिशा का विकास नहीं कर पाए हैं। शाह ओडिशा की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।

शाह ने कहा, “मोदी सरकार में कोई भी नवीन पटनायक सरकार के सदस्यों की तरह भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है। अभी तक यहां पर सिर्फ भ्रष्टाचार ही हुआ है। 2019 में भाजपा की सरकार आने के बाद सभी को जेल भेजा जाएगा।”

शाह ने कहा कि नवीन पटनायक राज्य में पिछले पंचायत चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद अपने सपने में भी ‘कमल’ देख रहे हैं।

उन्होंने पिछले 17 सालों से राज्य में शासन करने के बाद भी ओडिया में बात ना कर पाने के लिए नवीन पटनायक कर मजाक भी उड़ाया।

शाह ने राज्य सरकार पर राज्य में विकास के कार्यों को करने के लिए मोदी सरकार का सहयोग ना करने का आरोप लगाते हुए मांग की कि पटनायक केंद्र द्वारा ओडिशा को दिए गए धन का ब्योरा दें।

अभी-अभी : बाबा का तहखाना देख उड़े पुलिसवालों के होश, आपत्तिजनक सामान मिलने पर सील किए कमरे

दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजद की संभावनाओं पर अमित शाह की यात्रा का कोई असर नहीं होगा।

पटनायक ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे कोई प्रभाव दिखाई नहीं देता।”

शाह की टिप्पणी जिसमें उन्होंने कहा था कि जो लोग बूढ़े हो गए हैं उन्हें यह समझने में बहुत दिक्कत हो रही है कि अगले चुनावों में उन्हें भाजपा को 147 सीटों में से 120 से अधिक सीटों को जीतते देखना होगा, के जवाब में पटनायक ने कहा, “मुझे नहीं पता कि उन्हें (शाह) मेरी उम्र पर क्यों संदेह हो रहा है।”

लंकेश के हत्यारों का सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये इनाम

उन्होंने ओडिशा में हुए आम चुनावों में भाजपा की ‘120 प्लस’ के लक्ष्य को हासिल करने की संभावना पर अपने ‘संदेह’ को दोहराया।

पटनायक ने कहा, “मुझे इस पर संदेह है कि अगले चुनावों में उन्हें इतनी सीटें मिलेंगी।”

LIVE TV