पाकिस्तान पर ‘घातक’ वार, जो काम भारत नहीं कर पाया वो अमेरिका ने कर दिखाया

वॉशिंगटन : अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में कुछ ऐसा हुआ है जो पाकिस्तान के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं. इस सभा में गुरुवार को पाकिस्तान की सैन्य मदद बंद करने ले किए विधेयक पेश हुआ है. इसमें मांग की गई है कि पाकिस्तान को दी जाने वाली ये धनराशि अमेरिका में बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं पर खर्च की जाए.

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा

इस विधेयक को साउथ कैरोलिना से कांग्रेस के सदस्य मार्क सैनफोर्ड और केंटकी से सांसद थॉमस मैसी ने पेश किया. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान इस धनराशि का प्रयोग आतंकवादियों को सैन्य सहायता एवं खुफिया मदद मुहैया कराने में करता है.

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में बिल पेश

इस विधेयक में कहा गया है कि अमेरिकी करदाताओं की कमाई को पाकिस्तान भेजने पर तुरंत रोक लगाई जाए. इस फंड को ‘हाइवे ट्रस्ट फंड’ में भेजा जाए जिससे अमेरिका के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया जा सके. ख़ास बात यह है कि इस विधेयक में इस बात को स्वीकार किया गया है कि पाकिस्तान जानबूझकर आतंकवादियों को संसाधन मुहैया कराता है.

यह भी पढ़ें : पड़ोसी मुल्क की राजनीति होगी ‘पाक’, चुनाव में पहली हिन्दू महिला की दस्तक

विधेयक पेश करते हुए थॉमस मैसी ने कहा कि अमेरिका को ऐसी सरकार को धन नहीं देना चाहिए जो आतंकवादियों को सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी मुहैया कराती है.

यह भी पढ़ें : मालदीव: आपातकाल से गहराया सियासी संकट, पूर्व राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश गिरफ्तार

विधेयक पेश करने वाले सीनेटर रैंड पॉल ने कहा, हम अपने देश और अपने देश के करदाताओं की मेहनत की कमाई की रक्षा करने में विफल रहे हैं, क्योंकि हम जिन देशों की सहायता करते हैं वे अमेरिका के खिलाफ नारे लगाते हैं और हमारे झंडे को जलाते हैं.

LIVE TV