अमेरिका ने 7 संगठनों, 2 लोगों को वैश्विक आतंकवादी सूची में डाला

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट से संबद्ध सात संगठनों और दो लोगों को विशेष रूप से नामित आतंकवादी (एसडीजीटी) घोषित किया है।

दक्षिण कोरिया की बेदखल राष्ट्रपति को 30 साल जेल की मांग

नामित आतंकवादी

खबरों के मुताबिक, इन सात समूहों में से तीन आईएस-पश्चिम अफ्रीका, आईएस-फिलीपींस, आईएस-बांग्लादेश को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) घोषित किया गया है।

सऊदी अरब में सैन्य प्रमुख सहित कई वरिष्ठ अधिकारी बर्खास्त

अमेरिकी लोगों के आमतौर पर इन समूहों के साथ लेनदेन पर प्रतिबंध रहता है और इनकी संपत्तियों को फ्रीज कर दिया जाता है।

इसके अलावा जानबूझकर इन समूहों की किसी भी तरीके से मदद करना या किसी तरह का षडयंत्र रचना अपराध है।

इन अलावा चार समूह आईएस-सोमालिया, जुंद अल-खलीफा-ट्यूनिशिया, आई-मिस्र और मॉते समूह है। इसके साथ ही जिन दो लोगों को वैश्विक आतंकवादी सूची में डाला गया है, वे महदा मोआलिम और अबू मुसाब अल-बरनावी है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV