सऊदी अरब में सैन्य प्रमुख सहित कई वरिष्ठ अधिकारी बर्खास्त

रियाद। सऊदी अरब के सुल्तान ने चीफ ऑफ स्टाफ सहित शीर्ष सैन्य कमांडरों को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही कई उपमंत्रियों को भी बर्खास्त किया गया है। सरकार समाचार एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने कहा कि सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुल्लाजीज अल सऊद ने सोमवार को बर्खास्तगी के आदेश जारी किए, जिसमें देश के सुरक्षाबलों और वायुसेना बलों के कमांडरों को भी बर्खास्त किया गया है।

NRA से टक्कर लेने को तैयार ट्रंप, ‘बंदूक मामले’ में कही ये बड़ी बात

चीफ ऑफ स्टाफ

राजसी आदेश के मुताबिक, सेना के चीफ ऑप स्टाफ जनरल अब्दुल रहमान बिन सालेह अल बुनयन को पद से हटा दिया गया है और उनके स्थान पर प्रथम लेफ्टिनेंट जनरल फयाद बिन हमेद अल रूवायली को नियुक्त किया गया है।

हालांकि, बर्खास्तगी के कोई कारण नहीं बताए गए हैं।

…तो इस दिन मंगल ग्रह पर कदम रखेगा इंसान

इस दौरान कुछ राजनीतिक नियुक्तियां भी की गईं, जिसमें तमादार बिंत यूसुफ अल रामाह को श्रम और सामाजिक विकास विभाग की उपमंत्री नियुक्त किया गया है।

सऊदी अरब की आधिकारिक एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने इस खबर को प्रकाशित किया।

सऊदी सुल्तान सलमान ने थलसेना और वायुसेना के प्रमुखों को पद से बर्खास्त कर दिया है।

बीबीसी के मुताबिक, देश के इस उथल-पुथल के पीछे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का हाथ बताया जा रहा है।

एसपीए के मुताबिक, जनरल अब्दुल रहमान बिन सालेह अल बुनयान को चीफ ऑफ स्टाफ पद से बर्खास्त किया गया है।

प्रिंस तुर्की बिन तलाल को दक्षिण पश्चिम असीर प्रांत का नया उपगवर्नर नियुक्त किया गया है। वह अरबपति प्रिंस अलवालीद बिन तलाल के भाई हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV