अमेरिका ने नवंबर से हवाई यात्राओं को दी मंजूरी, लगवाना होगा ये वाला टीका..

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने कोरोना वायरस के दौरान सभी देशों की हवाई यात्राओं पर रोक लगा दिया थी। अब खबर आ रही है कि अमेरिका ने नवंबर में सभी हवाई यात्राओं को फिर से खोलने का फैसला लिया हैं। भारत भी इन देशों में शामिल है। बता दें कि अमेरिका ने उन सभी देशों को हवाई यात्रा करने की मंजूरी दी है जिन्होंने दोनों टीके लगवा लिए हैं।

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने कहा कि जिन देशों के नागरिकों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं वह अमेरिका की हवाई यात्रा कर सकते हैं। अमेरिका ने नवंबर से स्विटजरलैंड,जर्मनी, इटली,फ्रांस, भारत, ग्रीस, ब्रिटेन, आयरलैंड, ब्राजील, चीन सहित कई देश, जिन्होंने दोनो टीका लगवां लिया हैं वह अमेरिका की हवाई यात्रा कर सकता हैं।

खबरों के मुताबिक व्हाइट हाउस ने यह स्पष्ट कर दिया कि हवाई यात्रा के लिए नागरिकों को कौन सा टीका लगवाना हैं। भारत की बात करें तो अमेरिका ने भारत निर्मित कोविशील्ड को मंजूरी दे दी हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी यात्रियों को यात्रा करने के लिए टीकाकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा और आगमन पर क्वारंटाइन होने की आवश्यकता नहीं। ।

डब्ल्यूएचओ ने अभी तक लगभग 7 वैक्सीन को मंजूरी दी है जिनमें जॉनसन एंड जॉनसन, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका, कोविशील्ड (ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका फॉर्म्युलेशन), मॉडर्ना, फाइजर-बायोएनटेक,  और चीन की सिनोफार्म और सिनोवैक शामिल हैं।

वहीं भारत में निर्मित को-वैक्सीन को मंजूरी नहीं मिली हैं क्योंकि को-वैक्सीन ना तो डब्ल्यूएचओ और ना ही यूएस एफडीए द्वारा अनुमोदित किया गया हैं। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार डब्ल्यूएचओ ने को- वैक्सीन को जल्द ही मंजूरी दे सकता हैं।

यात्राओं को फिर से जारी करने का फैसला तब आया जब भारत ने अतिरिक्त टीका लगवाने के लिए निर्यात,करना शुरू किया। इसके बाद भारत ने हर एक व्यक्ति को टीका लगवाएं जाने पर अपना ध्यान केंद्रित किया।

LIVE TV