अमेरिका और जापान कर रहे ‘तानाशाह’ के प्लान को फेल करने की जुगत!

 न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरिया प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए निकट समन्वय बनाए रखने पर सहमति जताई। समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक, ट्रंप और आबे ने यहां रविवार रात को ट्रंप टॉवर में रात्रिभोज पर बात की।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे

आबे संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका में हैं।

ट्रंप ने रविवार दिन में ट्वीट कर कहा था, “प्रधानमंत्री शिंजो आबे रात्रिभोज के लिए ट्रंप टॉवर आ रहे हैं लेकिन ज्यादा महत्वपूर्ण है जापान में उनकी ऐतिहासिक जीत। मैं अमेरिकी लोगों की ओर से उन्हें शुभकामना दूंगा।”

यह भी पढ़ें- इमरान खान को प्रधान न्यायाधीश दी क्लीन चिट, अयोग्य करार देने की मांग याचिका खारिज

जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के मुताबिक, ट्रंप के साथ अपनी बातचीत को काफी रचनात्मक बताते हुए आबे ने कहा कि दोनों ने कोरिया प्रायद्वीप को परमाणुमुक्त बनाने के लिए करीबी समन्वय जारी रखने की जरूरत पर बात की।

आबे ने कहा कि ट्रंप और मैंने जापान और अमेरिका के बीच व्यापार रिश्तों पर भी रचनात्मक बातचीत की।

LIVE TV