अमेरिका, सहयोगी देशों ने रूस पर साइबर हमले का आरोप लगाया
वाशिंगटन|अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने रूस की खुफिया एजेंसी पर साइबर हमले करने के आरोप लगाए हैं। अमेरिका का कहना है कि रूस ने ओलम्पिक के शीर्ष खिलाड़ियों, एंटी डोपिंग एजेंसी और परमाणु कंपनी को निशाना बनाकर साइबर हमला किया।
अमेरिकी न्याय विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को रूस की जीआरयू सैन्य खुफिया एजेंसी के सात एजेंटों पर साइबर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
जीआरयू पर यह भी आरोप है कि उसने अप्रैल में रासायनिक हथियारों की जांच करने वाली संस्था के रिकॉर्ड में घुसपैठ की।
यह भी पढ़े:
- बेंगलुरू की डिप्टी मेयर रमिला का दिल का दौरा पड़ने से निधन
- चुनाव आयोग दिव्यांग मतदाताओं को देगा ये सुविधा मुहैया, आप भी जानें
- नया आशियाना बनाने वालों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आये हैं सीएम नीतीश, आप भी जान लें
रूस के इन सात में से तीन एजेंटों पर 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित हस्तक्षेप का आरोप भी है।
इससे कुछ देर पहले ही नीदरलैंड सरकार ने भी रूस पर हैकिंग का आरोप लगाया. रूस की खुफिया एजेंसियो ने रूस को द हेग में रासायनिक परमाणु एजेंसी की हैंकिंग करते रंगे हाथों पकड़ा भी है।
ब्रिटेन सरकार ने जीआरयू पर सााइबर हमले करने का आरोप लगाया है।
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरिया जाखारोवा ने ब्रिटेन के आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें भ्रामक बताया है।