शराब के नशे में बहक गया पति, बेलन ने ले ली जान

फैजाबाद: अंबेडकरनगर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति को बेलन से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. थाना हुसैनाबाद में गौरी प्रसाद राजभर नामक ये व्यक्ति रोजाना रात को शराब पीकर घर आता था और पत्नी के साथ मारपीट करता था. मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ.

अंबेडकरनगर जिले

आंबेडकरनगर जिले का मामला

गौरी प्रसाद शराब के नशे में धुत्त हो कर अपने घर पहुंचा और पत्नी से बवाल करना शुरू कर दिया. इस बात से नाराज पत्नी सुमित्रा ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ मिलकर पति की बेलन से जबरदस्त धुनाई कर दी. बेलन की मार नहीं सह पाने के कारण गौरी प्रसाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : मायावती ने माना था SC-ST ऐक्ट का हो रहा है गलत इस्तेमाल, जारी किए थे आदेश

उसके दम तोड़ते ही पत्नी सुमित्रा ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर किया. घरवालों समेत गांव के लोग इकट्ठे हो गए. खून से लथपथ गौरी प्रसाद को फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि सुमित्रा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

LIVE TV