अमेजॉन वेब सर्विस डाउन, इन एप्स के यूजर्स हुए परेशान
आज यानी 8 दिसंबर सुबह से ही अमेजॉन क्लाउड सर्विस में दिक्कतें हो रही है जिसके चलते Netflix, Disney+, Robinhood जैसे कई एप्स डाउनस चल रहें हैं। अमेजॉन वेब सर्विस (AWS) के ठप होने की वजह से खुद अमेजॉन की ई-कॉमर्स साइट भी डाउन हो गई है। इस आउटेज की खबर अमेजॉन को भी है। अमेजॉन ने इस आउटेज पर अपने डैशबोर्ड पर लिखा है, ‘हमारी कई सेवाएं बहाल हो चुकी हैं और अन्य सेवाओं को बहाल करने पर काम चल रहा है।’
अमेजॉन वेब सर्विस के डाउन होने के कारण अमेजॉन रिंग सिक्योरिटी कैमरा, सिक्योरिटी कैमरा, मोबाइल बैंकिंग एप Chime और रोबोट वैक्यूम क्लिनर निर्माता iRobot की सेवाएं भी ठप हो गई हैं। ट्रेंडिंग एप Robinhood और Walt Disney की स्ट्रीमिंग सर्विस Disney+ और Netflix भी डाउन हैं। अमेजॉन वेब सर्विस के डाउन होने की पुष्टि Downdetector.com पर हुई है। कई यूजर्स ने साइट पर शिकायतें करी है और कई यूजर्स सोशल मीडिया पर लगातार शिकायत कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक AWS के ठप होने की वजह से Netflix की ट्रैफिक में 26 फीसदी तक की गिरावट आ गई है। अमेजॉन के अनुसार नेटवर्क डिवाइस में आई दिक्कतो के कारण क्लाउड सर्विस भी ठप पड़ी है। अभी तक 24,000 से अधिक लोगों ने डाउनडिटेक्टर पर शिकायत की है। पिछले 12 महीने में अमेजॉन लगभग 27 बार आउटेज का सामना कर चुका है।
इससे पहले इसी साल जून में Reddit, Amazon, CNN, PayPal, Spotify, Al Jazeera Media Network और New York Times जैसी बड़ी साइट एक साथ ठप हो गई थीं। यह आउटेज AWS की प्रतिद्वंदी कंपनी Fastly के सर्वर में आई दिक्कत की वजह से हुई थी।
यह भी पढ़े-तेजी के साथ बाजार की शुरुआत : सेंसेक्स 524 अंक की बढ़त पर खुला तो निफ्टी में भी दिखी उछाल