तेजी के साथ बाजार की शुरुआत : सेंसेक्स 524 अंक की बढ़त पर खुला तो निफ्टी में भी दिखी उछाल

बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 524.91 अंक यानी 0.91 की बढ़त के साथ 58,158.56 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 138.55 अंक या 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 17,315.25 के स्तर पर खुला।

ज्ञात हो कि मंगलवार को सेंसेक्स तेज बढ़त लेकर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने भी उस दौरान कारोबार के अंत तक शुरुआती बढ़त को बरकरार रखा था। मंगलवार को ही शेयर बाजार में रौनक वापस लौटी। जहां एक ओर शुरुआत हरे निशान के साथ हुई तो वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक तेजी के साथ बंद भी हुआ। कारोबार के खत्म होने पर सेंसेक्स 886.51 अंक की उछाल के साथ 57,633.65 पर था, वहीं निफ्टी हरे निशान पर कारोबार करते हुए 264.45 अंक की तेजी लेकर 17,176 के स्तर पर बंद हुआ था।

LIVE TV