Amazon ने लांच किया अब तक का सबसे कम स्पेस घेरने वाला रीडिंग एप

बेंगलुरू। सबसे हल्का रीडिंग एप का दावा करते हुए अमेजन ने भारत में एंड्रायड के लिए किंडल लाइट एप लांच किया है। किंडल लाइट एप प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

किंडल लाइटभारत को ध्यान में रखते हुए बनाए गए उत्पाद किंडल लाइट एप का आकार 2 एमबी से कम है और यह किंडल के फीचर्स मुहैया कराता है, जिसमें व्हीसपरसिंक (सभी डिवाइसों को ईबुक को सिंक करना), साथ ही मुफ्त ईबुक सैंपल और अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, मराठी और गुजराती भाषओं की पुस्तकें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :-शानदार फीचर्स से लैस सैमसंग ‘गैलेक्सी जे7 प्राइम 2’ लांच, जानें कीमत…

किंडल के कंट्री मैनेजर राजीव मेहता ने एक बयान में कहा, “भारत पर निरंतर जोर देने के हमारे हिस्से के रूप में हम हमेशा अपने ग्राहकों के रीडिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं। एप्स हमेशा मोबाइल फोन में स्पेस को लेकर प्रतिस्पर्धा करते है और किंडल लाइट ने हमारे रीडर्स के लिए इस समस्या का समाधान कर दिया है।”

यह भी पढ़ें :-Maruti ला रही एक और 7 सीटर, नहीं हुई लांच लेकिन घरों में पहले से मौजूद

किंडल लाइट उपभोक्ताओं के फोन की कम मेमोरी का इस्तेमाल करता है, जबकि बढ़िया रीडिंग अनुभव मुहैया कराता है, यहां तक धीमे इंटरनेट कनेक्शन और रुक-रुक कर चलनेवाले इंटरनेट पर भी यह बढ़िया काम करता है।

LIVE TV