Maruti ला रही एक और 7 सीटर, नहीं हुई लांच लेकिन घरों में पहले से मौजूद

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी, सिर्फ एक कार कम्पनी का नाम नहीं भरोसा है, जिसकी बदौतल कंपनी आज भी भारतीय फैमिली या खासकर मिडिल क्लास की ‘कार’ है। मार्केट में आम इंसान को ध्यान में रखकर कार डिजायन करने वाली मारुति सुजुकी अब एक और कार को बड़ा करने जा रही है।

मारुति सुजुकी

कंपनी भारत में वैगन-आर को फिर से लांच करने जा रही है वो भी ज्यादा स्पेस के साथ। खबरों के मुताबिक के मुताबिक मारुति सुजुकी नई 7 सीटर वैगन-आर इस साल फेस्टिव सीजन में लोगों के घरों में दिखाई पड़ सकती है। अभी की वैगन-आर में 5 लोगों के बैठने के लिए है पर नई वैगन-आर में 7 लोग आराम से बैठ सकेंगे।

3 वैरिएंट में होगी लॉन्च

मारुति की 7 सीटर Wagon R जल्द होगी लॉन्च

मारुति वैगन-आर 3 मॉडल्स में लॉन्च हो सकती है। R बेस, R टॉप और R CNG के नाम जानी जाएगी। ट्रोल के अलावा कुछ मार्केट्स में WagonR की तरह ही CNG और LPG फ्यूल मोड का ऑप्शन मिल सकता है।

इंजन

नई वैगन-आर में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 84bhp की पावर के साथ 115nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) दोनो ऑप्शन्स दिये जा सकते हैं। कंपनी नई वैगन-आर के साथ CNG ऑप्शन भी दे सकती है।

Datsun गो प्लस से होगी टक्कर

इस समय भारत में कम बजट में Datsun गो प्लस मौजूद है, इस कार की कीमत 3.84 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि मोजूदा वैगन-आर की कीमत 4.48 लाख रुपये से होती है। इतना ही नहीं कंपनी गो और गो प्लस पर 2 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और साथ में फ्री रोड असिस्ट की सुविधा भी दे रही है। इस वारंटी को 5 साल तक बढ़ा भी सकते हैं। Datsun गो प्लस में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है।

LIVE TV