
मुंबई. बॉलीवुड में अपनी हॉटनेस और कातिल अदाओं से जानी जाने वाली सनी लियोन अब तमिल फिल्म उद्योग में डेब्यू करने जा रही हैं।
अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि वह हमेशा से योद्धा की भूमिका निभाना चाहती थीं। सनी लियोन आगामी फिल्म ‘वीरमादेवी’ के साथ तमिल फिल्म उद्योग में कदम रखेंगी।
तमिल फिल्म उद्योग में डेब्यू करने जा रही अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि वह हमेशा से योद्धा की भूमिका निभाना चाहती थीं। सनी लियोन आगामी फिल्म ‘वीरमादेवी’ के साथ तमिल फिल्म उद्योग में कदम रखेंगी।
फिल्म के बारे में पूछे जाने पर सनी ने लॉस एंजेलिस से ई-मेल साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, “मैं इस तरह की परियोजना का हिस्सा बनने से बहुत उत्साहित हूं। योद्धा बनना ऐसा कुछ है, जो मैं हमेशा से निभाना चाहती थी।”
वी.सी वदिवुदायान द्वारा निर्देशित ‘वीरमादेवी’ में नवदीप भी प्रमुख भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें:-“टॉयलेट:एक प्रेमकथा’ की अभिनेत्री ने कहा सुनसान इलाके में शौच की बात सोचकर डर लगता है
हाल ही में सनी के जीवन पर आधारित फिल्म यूट्यूब रिलीज़ की गयी थी. फिल्म के ट्रेलर को 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा दर्शक ने कुछ ही घंटों में देखा था. Karenjit Kaur: The Untold Story Of Sunny Leone में सनी लियोनी अपना किरदार निभाया हैं. ऐसा पहली बार है जब कोई एक्ट्रेस खुद के जीवन पर बनी बायोपिक में अपना किरदार खुद अदा किया हैं.