एल्युमिनियम फॉइल बनेगा आपके दर्द की मेडिसिन, जानिए कैसे

नई दिल्ली। एल्युमिनियम फॉइल को खाना गर्म रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें रैप किया हुआ खाना कुछ घंटों तक गर्म रहता है। लेकिन क्या आपको पता है कि एल्युमिनियम फॉइल से आप अपने शरीर के दर्द से भी राहत पा सकते हैं। जी हां, एल्युमिनियम आपके शरीर में एनर्जी पैदा करता है जिससे आपके शरीर का दर्द कम होने लगता है। कंस्यूमर हेल्थ डाइजेस्ट के मुताबिक रूस और चीन में लोग पीठ, घुटने और जोड़ो के दर्द से राहत पाने के लिए एल्युमिनियम फॉइल का सहारा लेते हैं। वहां के डॉक्टर्स भी इसकी सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें-कैंसर पीड़ितों के घर में गूजेंगी किलकारी, आइएफएस ने दिखाई नई किरण

जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल

शरीर के जिस भी हिस्से में दर्द हो रहा हो, वहां एल्युमिनियम फॉइल को लपेट लें। आप फ्वॉइल के ऊपर बैंडेज भी लगा सकते हैं, जिससे आपका फॉइल एक जगह पर टिका रहेगा। आपको ये एल्युमिनियम दर्द वाली जगह पर कम से कम 10-12 घंटों तक लगे रहने देना है। अच्छे परिणाम के लिए आप इसका रात में सोते वक्त इस्तेमाल करें।

आप एल्युमिनियम फॉइल के दोनों तरफ का हिस्सा इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों ही साइफ काफी असरदार होता है।

यह भी पढ़ें-गर्मी शुरू होते ही पिएं ये रस, घटने लगेगा बढ़ता वजन

किस तरह करता है काम

चीनी और रूसी स्कॉलर्स के मुताबिक जब हम फ्वॉइल को दर्द वाले हिस्से पर रैप करते हैं तो शरीर में मौजूद बायो एनर्जी एल्युमिनियम फॉइल लगे हिस्से की तरफ लौटती है। इस वजह से जहां से दर्द उठता है, वहां एनर्जी की वजह से आराम मिलता है और धीरे-धीरे परेशानी खत्म हो जाती है।

LIVE TV