ऑलिव ऑयल के साथ-साथ ये वाला तेल भी बालों पर दिखाएं अपना जादू, जानें कैसे

आजकल के बदलते खान-पान,लाइफस्टाइल और हर पल बदलते मौसम के संग सेहत के साथ-साथ बालों का हाल भी बेहाल हो गया है। जिन लड़कियों के बाल पहले से ही खराब है उन्हें तो अपने बालों के साथ काफी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन जिन लड़कियों के बाल आजकल के बदलते परिवेश के कारण ही खराब हुए है उन्हें भी अपने बालों की उतनी ही देखभाल करने की आवश्यकता पड़ती है।

एप्रिकॉट ऑयल

आप सभी से ही हमेशा बालों के लिए बादाम तेल, नारियल का तेल या ऑलिव ऑयल के बारे में सुना और देखा होग,लेकिन आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल के बाद से आपको भी अपने बालों में फर्क देखने को जल्द ही नजर आएगा।

जी हां, आज हम आपको बालों की चमक बरकरार रखने के लिए एप्रिकॉट्स या खुबानी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह तेल भी हमारे बालों के लिए उतना ही आवश्यक है जैसे कि खाना बनाने के लिए सरसों का तेल।

एप्रिकॉट्स में ढेर सारे प्लांट ऑक्सिडेंट्स होते हैं। इसलिए इस तेल को खुबानी कर्नेल तेल या एप्रिकॉट्स ऑयल कहा जाता है। यह तेल भरपूर मात्रा में विटामिन सी का भरपूर स्त्रोत माना जाता है। विटामिन सी हमारे बालों के लिए कितना आवश्यक होता है यह बात तो आप सभी जानते ही होंगे।

पौष्टिक भोजन से बच्चों की सेहत के साथ-साथ बढ़ता है ‘स्वाभिमान’

बालों की लंबाई बढ़ाए

खुबानी का तेल बालों को मजबूत बनाता है और इनकी लंबाई भी बढ़ाता है। इसके लिए आपको रोज सोने से पहले खुबानी का तेल डालकर बालों के जड़ों में मसाज करना चाहिए। आप चाहें तो खुबानी के तेल को हल्का गरम कर लें। फिर इसे स्कैल्प पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। 20 मिनट तक लगातार मसाज करें। 2 घंटे तक तेल को बालों पर लगे रहने दें। आप चाहें तो गर्म पानी में तौलिया भिगोकर अपने बालों को इसमें बांध सकते हैं। इससे ऑयल का इफेक्ट ज़्यादा होगा।

एप्रिकॉट ऑयल

डैंड्रफ

डैंड्रफ के कारण भी बाल झड़ते हैं। इसके लिए खुबानी का तेल और लेमन मास्क ट्राई करें। 2 बडे़ चम्मच खुबानी का तेल और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें। ध्यान रहे कि लेमन जूस बहुत ज़्यादा भी न हो, क्योंकि इससे स्कैल्प ड्राई होता है। इस मिश्रण को 15 मिनट तक बालों पर लगे रहने दें और फिर बाल धो लें।

भारत का एकमात्र ऐसा म्यूजियम जहां आज की याद किया जाता है इतिहास

मजबूत बालों

कैस्टर ऑयल बालों की मज़बूती के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इफेक्टिव हेयर मास्क बनाने के लिए आप एप्रिकॉट ऑयल और कैस्टर ऑयल को मिक्स कर लें। 2 बड़े चम्मच एप्रिकॉट ऑयल और 1 बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल मिक्स करने के बाद, इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। बेहतर रिज़ल्ट्स के लिए, इसे हफ्ते में 2 बार दोहराएं।

 

 

LIVE TV