VIDEO: यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा अल्लू अर्जुन की फिल्म का टीजर, कल हुआ था लॉन्च

अल्लू अर्जुनमुंबई : साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘ना पेरू सूर्या’ का टीजर रिलीज किया गया है. इस टीजर को ऑडियंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यह यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. यह टॉप 2 में है. पहले नंबर पर शाहरुख की फिल्म जीरो का टीजर है.

इस टीजर में एक्शन के साथ रोमांस को भी जगह दी गई है. एक्शन से लबरेज इस टीजर की शुरुआत अल्लू की दमदार एंट्री से होती है. इस टीजर में वह शानदार एक्शन कर रहे हैं. वह अपने नाम का मतलब भी बता रहे हैं. इस टीजर को नए साल पर लॉन्च किया गया था.

यह भी पढ़ें : हनी सिंह ने स्ट्रीट सिंगर को किया मोटिवेट, वीडियो हो रहा वायरल  

अल्लू ‘ना पेरू सूर्या’ में सैन्य अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं.

इसमें अर्जुन व वक्कंथम वामसी की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आएंगी. वामसी इस फिल्म से निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : VIDEO: बिग बॉस के कंटेस्टेंट ने तगड़े झगड़े से की नए साल की शुरुआत

वामसी को ‘किक’, ‘टेंपर’ जैसी तेलुगू फिल्मों के लेखन के लिए भी जाना जाता है. सैन्य अधिकारी की तरह दिखने के लिए अर्जुन अमेरिका के ट्रेनर से ट्रेनिंग ली थी.

इस फिल्म से पहले अल्लू अपनी फिल्म डीजे की वजह से काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं, अब इस टीजर को देख उनके फैंस खुशी से नाच उठेंगे.

LIVE TV