डैशिंग लुक और तेज रफ़्तार, पॉवर BMW की… ये है Tvs की Akula 310

Akula 310टीवीएस मोटरसाइकल कंपनी इन दिनों एक ऐसी बाइक पेश करने की तैयारी में है, जिसे देख शौकीनों के होश उड़ जाएंगे। इस बाइक को ख़ास तेज रफ़्तार पसंद करने वाले राइडर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। इतना ही नहीं यह किसी भी स्पोर्ट बाइक की तरह न केवल दिखेगी बल्कि उन सभी क्वालिटी और फीचर से लैस भी होगी। इसके मुख्य आकर्षण का केंद्र है इसका लुक जो एक ही नज़र में चहेतों को अपना दीवाना बना लेगा। शार्क की तरह दिखने के कारण इसे Akula 310 नाम दिया गया है। ख़ास बात यह है कि इसमें BMW G310R के इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह बाइक भी इसी साल लांच होने वाली है। दरअसल यह बाइक कंपनी BMW के साथ मिलकर बना रही है।

Akula 310 में है दमदार लुक

लुक की बात करें तो ड्यूल हेडलैंप के साथ ये काफी एग्रेसिव लगती है। फ्रंट और बैक में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

हेड में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लसटर दिए गए है। उम्मीद की जा रही है बाइक ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ आएगी।

बाजार में आने के बाद सीधे तौर पर इसका मुकाबला Dominar 400 और KTM के साथ होने वाला है।

ख़बरों के मुताबिक़ यह शानदार बाइक इस साल जुलाई तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। बाइक का नाम शार्क से प्रभावित होकर रखा गया है। दरअसल रसियन में शार्क को अकुला कहा जाता है।

इंजन की बात करें तो अकुला में 313cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसे बीएमडब्ल्यू मोटर एड ने बनाया है।

यह इंजन 34 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।  बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपिरिएंस के लिए इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स से लैस किया गया है।

माइलेज की बात करें तो ये 25 से 28 केएमपीएल की माइलेज देगी। हाइवे पर ये 35 से 36 तक हो सकती है।

LIVE TV