AKTU ने जारी किया नई गाइडलाइन ,जानिए पूरी खबर…

उत्तर प्रदेश।डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू)ने कोरोना वायरस के कहर के कारण लॉकडाउन में  जारी किया गया हैं।2019-20 की सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 मई 2020 कर दिया है।

इस पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में लॉक डाउन के कारण दूरस्थ इलाकों में स्थित उनके कई छात्र इंटरनेट की अनुपलब्धता अथवा किन्हीं अन्य दूसरी टेक्निकल समस्याओं के कारण  सम सेमेस्टर 2019-20 की सेमेस्टर परीक्षा का परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये हैं. अतः छात्रों को परीक्षा फॉर्म के भरने में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुये एंड सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर दिनांक 10 मई 2020 (रविवार) किया जा रहा है।

Uttarakhand: ऊधमसिंह नगर जिले से आया एक कोरोना का केस, राज्य में हुए 59 कुल मामले…

सम और विषम सेमेस्टर-वर्तमान समय में अधिकांश पाठ्यक्रम की पढ़ाई और परीक्षा सेमेस्टर के आधार  पर हो रही है. इस व्यवस्था में पूरे पाठ्यक्रम को सेमेस्टर के आधार पर विभाजित करके परीक्षा कराई जाती है जिससे छात्रों के ऊपर परीक्षा का तनाव कम हो. इस आधार पर एक वर्ष के पाठ्यक्रम में दो सेमेस्टर कर दिये गये।

इसी प्रकार जैसे –जैसे दो वर्षीय, तीन वर्षीय, चार वर्षीय पाठ्यक्रमों की बात आयी तो उसी हिसाब से सेमेस्टर की संख्या भी बढ़ने लगी. सेमेस्टर की संख्या बढ़ने पर ही सम और विषम सेमेस्टर की बात उत्पन्न हुई. जैसे –प्रत्येक वर्ष की शुरुआत विषम सेमेस्टर से होती है जबकि प्रत्येक वर्ष की समाप्ति सम सेमेस्टर से होती है और इसी सम और विषम आधार पर सेमेस्टर की परीक्षा भी आयोजित की जाने लगी।

LIVE TV