संसद में बरसे अखिलेश यादव, कहा ‘अगर हम यूपी में 80 सीटें भी जीत जाएं तो भी मैं EVM पर भरोसा नहीं करूंगा’

लोकसभा में अखिलेश यादव: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस में भाग लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर इंडिया गठबंधन ईवीएम को खत्म कर देगा।

संसद भवन में ईवीएम पर चर्चा फिर से शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को फिर से ईवीएम की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया और एक अजीबोगरीब टिप्पणी में कहा कि भले ही समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 सीटें जीत जाए, लेकिन वह मशीन पर भरोसा नहीं करने वाले हैं। अखिलेश यादव ने कहा, “…ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी नहीं है भरोसा, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं भरोसा …ईवीएम का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है।” यादव ने चुनाव आयोग का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, “जब आदर्श आचार संहिता लागू की गई थी, तब सरकार और आयोग कुछ लोगों का पक्ष ले रहे थे। मैं विस्तार में नहीं जाना चाहता। कहीं न कहीं उस संस्था पर भी सवाल उठाया गया है।”

यादव ने कहा, “…ईवीएम का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है और हम समाजवादी इस पर अड़े रहेंगे।” अखिलेश ने कहा, “पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।”

फैजाबाद में भाजपा की हार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शायद यह भगवान राम की इच्छा थी। यादव ने कहा, ” होई वही जो राम रची राखा।” फैजाबाद के सांसद और सपा नेता अवधेश कुमार यादव के बगल में बैठे थे। अखिलेश ने कहा, “… अयोध्या की जीत भारत के परिपक्व मतदाता की लोकतांत्रिक जीत है…”

LIVE TV